"कविता के सपने / सुरेन्द्र स्निग्ध" के अवतरणों में अंतर
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेन्द्र स्निग्ध |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) |
||
पंक्ति 6: | पंक्ति 6: | ||
}} | }} | ||
{{KKCatKavita}} | {{KKCatKavita}} | ||
− | |||
<poem> | <poem> | ||
आजकल आधी-आधी रात के बाद | आजकल आधी-आधी रात के बाद |
14:04, 17 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण
आजकल आधी-आधी रात के बाद
सन्नाटे को सघन बनाती
आती है दबे पाँव
और चुपचाप
सिरहाने बैठ जाती है कविता
उड़ा ले जाती है मेरी नींद
और मानस में
ग्रहण करने लग जाती है
कई-कई रूप
मेरी गली के नवागत
नन्हें सोनू की शक़्ल में
आती है कविता
मचलती रहती है
पास आने के लिए
और आकर तुरन्त
दूर भाग जाती है
अपने आने की एक रेखा छोड़कर
सूरज की किरनें बनकर
वह बाँटना चाहती है ऊर्जा
खेतों में लगी
फ़सल की बालियों में
भरना चाहती है संगीत और लय
नाच जानी चाहती है
बनकर दूध
नन्हें शिशु की पलकों में
बोना चाहती है
दुनिया को बदलने के
असीम सपनों के बीज,
बन जाना चाहती है
उसके लिए
दूध से लबालब छलकती
माँ की छातियाँ
मेरी कविता
आज भी बनना चाहती है पोस्टर
उगना चाहती है दीवारों पर
मानव-मुक्ति की इबारत बनकर
पैदा करना चाहती है घृणा
उसके ख़िलाफ़
जिसने पूरी दुनिया को
कर लिया है क़ैद
और बो दिया है नफ़रत का बीज
मेरी कविता
आँधी बनकर दौड़ना चाहती है
बिहार के उन गाँवों में
जहाँ के मज़दूर-किसान
रच रहे हैं नया इतिहास
जहाँ के क्षितिज पर
फैल रही है एक नई लाली
उग रहा है एक नन्हा सूरज
मेरी कविता
उन योद्धाओं की आशा आकाँक्षा के लिए
बन जाना चाहती है गीत
बन जाना चाहती है
उनके हाथों के हथियार
गुरिल्ला दस्ते की बन्दूकों की गोलियाँ
करना चाहती है
अब भी छलनी
वर्ग-दुश्मनों की छातियाँ
मेरी कविता
चन्दवा रूपसपुर से करती है यात्रा
पहुँचना चाहती है
अरवल, कंसारा, कैथी, पारसबीघा,
नोनहीनगवाँ —
और यहाँ की मिट्टी की ख़ुशबू बनकर
फैल जाना चाहती है
पूरे मुल्क में ताज़गी के साथ
मेरी भोली-भाली कविता
अभी भी छीनने को तैयार है
दुश्मनों की राइफ़लें
युद्धरत मुक्ति-सेना के कन्धों पर
इन राइफ़लों को करना चाहती है तब्दील
फूलों से लदी
डालियों के रूप में
जिस पर चहक सके चिड़िया
जिसके परागकण
पैदा करें
श्रमिकों के लिए
शहद का अक्षय भण्डार
पोस्टरों पर फिर-फिर
गोली दागने की
फूल खिलाने और
ख़ुशबू छलकाने की भाषा
बोलना चाहती है
क्योंकि
दुनिया को ख़ूबसूरत और
बेहतर बनाने के सपनों से
लदी है मेरी कविता।