भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"विश्वास / शिवदेव शर्मा 'पथिक'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) |
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) छो (Rahul Shivay ने इस कलम से आज कवि तुम / शिवदेव शर्मा 'पथिक' पृष्ठ विश्वास / शिवदेव शर्मा 'पथिक' पर स्थानांत...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
23:08, 10 अक्टूबर 2018 का अवतरण
इस कलम से आज कवि तुम,
एक नया संसार लिख दो।
हो नहीं समता जहाँ पर,
तुम वहाँ अंगार लिख दो।
आज लिख दो आँसुओ से,
एक ख़ुशी का गान कोई.
दर्द में डूबे मनुज के,
अधर पर मुस्कान कोई.
हर ख़ुशी के कोष पर तुम,
मनुज का अधिकार लिख दो।
इस कलम से आज कवि तुम,
एक नया संसार लिख दो।
दे रही सदियों से धरती,
अन्न, जल, जीवन सहारा।
पर सहमकर जी रही है,
आज यमुना गंग धारा।
जो मिटाये इस धरा को,
तुम उन्हें धिक्कार लिख दो।
इस कलम से आज कवि तुम,
एक नया संसार लिख दो।
आज कैसा वक़्त आया,
भाई-भाई को न जाने।
सब खिंचे से जी रहे हैं,
बात किसकी कौन माने।
नफ़रतों को तुम मिटाकर,
आज केवल प्यार लिख दो।
इस कलम से आज कवि तुम,
एक नया संसार लिख दो।