भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"प्रारब्ध हो तुम / नंदा पाण्डेय" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदा पाण्डेय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:26, 6 नवम्बर 2018 के समय का अवतरण

सुनो!!
तुम प्रारब्ध हो मेरे
 ये तो नहीं कहूँगी...पर हाँ
 तुम एक शुरुआत जरूर हो
मेरी जिंदगी के उस पन्ने की
जिसमें वसंत तो है
पर वो खुशबु नहीं है
जिसकी कल्पना
मैंने की थी...!!

तुम अंत होंगे
ये भी मैं नहीं जानती...!!

हाँ कभी - कभी
ऐसा लगता है
कहीं सब कुछ छूट गया तो...?
मुझे तुम्हारे बेरुखेपन पर
शंका होती है...

मिलते हो तो,
पल दो पल लगता है की
हमेशा मेरे भीतर बहते हो
कभी बेगाने थे ही नहीं...
और जब नहीं
मिलते हो
तो लगता है
कोई सपना था, जो
आँख खुलते ही टूट गया...!

 अब जल्दी से
आ जाओ
और बरस जाओ
सावन की घटा बन कर
भिगो कर रख दो
समूचा आस्तित्व मेरा
दिल चाहता है
बहती जाऊँ मैं भी
सृजन की नदी में,
तुम्हारे साथ-साथ...और
बिना थके
बटोरती रहूँ
सारे संवाद...!!

पर तुम मिलते कहाँ हो...