भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तुम्हारे बिना टूटकर / अंकित काव्यांश" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अंकित काव्यांश |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
पंक्ति 9: पंक्ति 9:
 
<poem>
 
<poem>
 
जी रहा हूँ तुम्हारे बिना टूटकर,
 
जी रहा हूँ तुम्हारे बिना टूटकर,
क्या मिला है तुम्हे इस तरह रूठकर।
+
क्या मिला है तुम्हें इस तरह रूठकर।
  
 
जब अहं के शिखर से उतरना न था,
 
जब अहं के शिखर से उतरना न था,

07:44, 3 अगस्त 2020 के समय का अवतरण

जी रहा हूँ तुम्हारे बिना टूटकर,
क्या मिला है तुम्हें इस तरह रूठकर।

जब अहं के शिखर से उतरना न था,
सिंधु की कामना क्यों जगाती रहीं।
था मिटाना तुम्हे एक दिन फिर कहो,
प्यार की अल्पना क्यों सजाती रहीं?

नेह के पनघटों पर प्रफुल्लित दिखी
आज गागर वही रो रही फूटकर।


मैं मिलन की हठी प्यास के साथ में,
कर रहा था तुम्हारी प्रतीक्षा वहाँ।
एक सम्भावना भाग्य से थी लड़ी,
थी तुम्हारी समर्पण परीक्षा वहाँ।

छोड़कर घर नही आ सकीं तुम मगर
जा चुकी थी सभी गाड़ियाँ छूटकर।

रेत का तन भिगोए लहर लाख पर,
सूखना ही उसे अंततः धूप में।
जो हुआ सो हुआ अब किसे क्या कहूँ,
खुश रहो तुम हमेशा किसी रूप में।

मान लूँगा समय का लुटेरा कहीं
जा चुका है मुझे पूर्णतः लूटकर।