भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कंकरीला मैदान / केदारनाथ अग्रवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल }} <poem> कंकरीला मैदान ज्ञान की तर…)
 
 
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल
 
|रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल
 
}}
 
}}
 +
{{KKCatKavita}}
 
<poem>
 
<poem>
 
कंकरीला मैदान
 
कंकरीला मैदान
पंक्ति 19: पंक्ति 20:
 
मीनों नें चंचल आँखों से
 
मीनों नें चंचल आँखों से
 
नीले सागर के रेशम के रश्मि तार से,
 
नीले सागर के रेशम के रश्मि तार से,
--हर पत्ती पर बड़े चाव से--बड़ी जतन से--
+
हर पत्ती पर बड़े चाव से--बड़ी जतन से--
 
अपने अपने प्रेमीजन को देने के खातिर काढ़ा था
 
अपने अपने प्रेमीजन को देने के खातिर काढ़ा था
 
सदियों पहले।
 
सदियों पहले।

23:12, 8 मार्च 2021 के समय का अवतरण

कंकरीला मैदान
ज्ञान की तरह जठर-जड़
 लम्बा चौड़ा
गत वैभव की विकल याद में-
बडी दूर तक चला गया है गुमसुम खोया।
जहाँ-तहाँ कुछ कुछ दूरी पर,
उसके उँपर,
पतले से पतले डंठल के नाजुक बिरवे
थर-थर हिलते हुए हवा में खड़े हुए
बेहद पीड़ित।
हर बिरवे पर मुँदरी जैसा एक फूल है
अनुपम, मनोहर,
हर एसी मनहर मुंदरी को
मीनों नें चंचल आँखों से
नीले सागर के रेशम के रश्मि तार से,
हर पत्ती पर बड़े चाव से--बड़ी जतन से--
अपने अपने प्रेमीजन को देने के खातिर काढ़ा था
सदियों पहले।
किंतु नहीं वे प्रेमी आये
और मछलियाँ सूख गयी हैं--कंकड़ हैं अब।
आह! जहाँ मीनों का घर था
वहाँ बड़ा मैदान हो गया॥