भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"शासक के प्रति / जय गोस्वामी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जय गोस्वामी |संग्रह= }} <Poem> आप जो-जो कहेंगे, मैं बि...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
21:18, 10 नवम्बर 2008 का अवतरण
आप जो-जो कहेंगे,
मैं बिल्कुल वही-वही करूंगा!
वही-वही खाऊंगा, वही-वही पहनूंगा
वही-वही लगाकर,
निकलूंगा सैर को!
छोड़ दूंगा, अपनी निजी ज़मीन भी
और चला जाऊंगा 'टूं' भी किए बिना!
अगर आप कहेंगे,
गले में रस्सी डालकर
झूलते रहो सारी रात-- वही करूंगा!
लेकिन, अगले दिन, जब आप हुक्म देंगे,
आओ, अब उतर आओ!
तब मुझे उतारने के लिए,
आपको और लोगों की ज़रूरत पड़ेगी,
मैं उतर नहीं पाऊंगा, अपने आप, अकेले!
आपसे निवेदन है,
मेरी इतनी-सी अक्षमता पर,
कृपया ध्यान न दें!
बांग्ला से अनुवाद : सुशील गुप्ता