भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"एक था जंगल / श्रीनिवास श्रीकांत" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: KKGlobal} {{KRachna ।रचनाकार= श्रीनिवास श्रीकांत }} '''एक जंगल : एक थी नदी''' एक ...)
 
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
KKGlobal}
+
{{KKGlobal}}
  
 
{{KRachna
 
{{KRachna

09:49, 12 जनवरी 2009 का अवतरण

{{KRachna

।रचनाकार= श्रीनिवास श्रीकांत

}}



एक जंगल : एक थी नदी

एक था जंगल

एक थी नदी (तब था मैं एक छोटा बालक)

जंगल खड़ा खड़ा जगता था

खड़ा खड़ा सोता

निश्रवण सुनता

अपने पनाहगुजीन

पक्षियों का कलरव

वन्य जीवों की पगध्वनियाँ


हवा चलती

तो डोलता मस्ती में

हिलते उसके शंक्वाकार फल

मूक घण्टियों की तरह


कभी-कभी तूफान में झूमने लगते

बेतरह

उसके सुदीर्घ पेड़


चौंक, डर जाते

पास के गाँव


नदी लेटी रहती

उत्तर से दक्षिण

कई घुमावों में बहती

चलती

तो लेटी लेटी ही


वह थी एक अनादि धारा

बर्फ की चट्टïनों से

फव्वारे की तरह फूटी थी वह

बहती थी ढलानों पर

शावक झुण्डों की तरह

पहुँचती जब समतल मैदानों में

आसपास होते घास के शाद्वल

कभी कभी झकोरों से

लहरिल हिलते


महीन गाते

उनकी लय में लय मिलाते

हिरन, बारहसींगों और

खरगोशों के झुण्ड

जैसे बज रहा हो कोई

अदभुत वृन्दगान

अपनी सौम्य धुन में


उसके तट नहाते न अघाते

किसानों के हरियल खेत

खड़े रहते

ढलानों पर ध्यानस्थ


नदी अन्तत: मिल जाती

सागर में

अपने प्रिय जंगल को

कहीं पीछे छोड़।