भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सफ़र / नरेन्द्र जैन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र जैन |संग्रह=तीता के लिए कविताएँ / नरेन...)
(कोई अंतर नहीं)

13:21, 29 जनवरी 2009 का अवतरण

दूर कहीं गुज़रती है कोई रेल
सीटी बज़ाती है

छुक-छुक गाड़ी जा रही है
वह कहता है

तुम छुक-छुक गाड़ी में जाओगे?
मैं पूछता हूँ

वह कहता है
हाँ... हाँ

कहाँ

वहाँ... वह अंगुली से
दिशा की ओर संकेत करता है

रोज़ गुज़रती है
छुक-छुक गाड़ी

तीता
रोज़ सफ़र पर निकलता है