भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"सलाह / क्लो दुरी बेज़्ज़ोला" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=क्लो दुरी बेज़्ज़ोला |संग्रह= }} <Poem> धरती को घूमन...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
13:24, 9 फ़रवरी 2009 के समय का अवतरण
धरती को घूमने दो
हवा के गुलाब के साथ
बादलों को आलिंगन करने दो
सूरज की उजास का
हिमनदियों को
अपनी त्यौरियों पर बल डालने दो
जब तक पहाड़ी बकरियाँ
तुम्हारे हाथ से चारा खाएँ
फ़ौज से
जवाब-तलब न करो
यदि वह तुम्हारी आँखें उड़ा दें
या तुम्हारी जाँघों के बीच
बन्दूकें अड़ा दें
उनके बन्दूक-बादलों को
धर्मग्रंथ जैसा पढ़ो
दीवाल पर लिखे गए
आसमानों पर बने चित्र जैसा
कबूतर के पंख की
फटकार जैसा
अनुवाद : विष्णु खरे