भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"झोला / रश्मि रेखा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रश्मि रेखा }}<poem> यह झोला पहिए के बाद का सृष्टि का स...)
(कोई अंतर नहीं)

18:12, 12 मार्च 2009 का अवतरण

यह झोला
पहिए के बाद का सृष्टि का सबसे बड़ा अविष्कार है
कभी पड़ी होगी जरूरत कैंची, सुई और धागे की एक साथ
समय की फिसलन से कुछ चीज़ें बचा लेने की इच्छाओं ने मिल-जुलकर डाली होगी नींव झोले की।
पर इससे पहले बनी होगी गठरियाँ
कुछ सौगात अपनों के लिए
बांध ले जाने की ख्वाहिश में
उम्र के भावों में पीछा करते अनुभवों को
मुश्किलें आसान करने के कुछ खास नुस्खों को
दूसरों के लिए बचाने की खातिर ही
बनी होगी तह दर तह
चेहरों पर झुर्रियों की झोली
जिसे बांट देना चाहता होगा हर शख्स
जाने से पहले
कि आगे भी बची रह सके उसकी छाप और परछाई।