भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जब-जब झाँका मैंने / अनिल जनविजय" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} रचनाकारः अनिल जनविजय Category:कविताएँ Category:अनिल जनविजय ~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~...)
 
 
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
 
{{KKGlobal}}
 
{{KKGlobal}}
रचनाकारः [[अनिल जनविजय]]
+
{{KKRachna
[[Category:कविताएँ]]
+
|रचनाकार=अनिल जनविजय
[[Category:अनिल जनविजय]]
+
|संग्रह=
 
+
}}
~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~
+
 
+
 
+
 
जब-जब झाँका, मैंने भीतर
 
जब-जब झाँका, मैंने भीतर
  
पंक्ति 51: पंक्ति 48:
 
डूबी है तू प्रेमरस में
 
डूबी है तू प्रेमरस में
  
1996 में रचित
+
<br><br>'''1996 में रचित'''

13:51, 8 मई 2009 के समय का अवतरण

जब-जब झाँका, मैंने भीतर

तेरे अंतस में

मैंने पाया

डूबी है तू प्रेमरस में


रश्मि रंगों से रंगा है मन

तन में छाई है घोर अगन

विकल कामना

सुगंध रति की भीनी

झिलमिल झलके वासना छवि झीनी


कर न पाए

मति को तू किसी तरह भी बस में

डूबी है तू प्रेमरस में


हृदय को सींचे प्रिय आलोक की छाया

मन को टीसे सजन मोह की माया

नेह वेदना

विगलित तन दिगम्बरा

हरसिंगार-सी झरे स्मॄति अम्बरा


तू पाती है

सुख प्रसव का इस व्यथा अवश में

डूबी है तू प्रेमरस में



1996 में रचित