भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"क्या ज़रूरत दियासलाई की / विजय वाते" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय वाते |संग्रह= दो मिसरे / विजय वाते }} <poem> फिक्र ...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
08:24, 11 मई 2009 के समय का अवतरण
फिक्र हमको थी जगहँसाई की।
वरना क्या बात थी ज़ुदाई की।
उसकी आँखों से नीन्द रूठी है,
उसने मुझसे जो बेवफ़ाई की।
एक तक़रीर सिर्फ काफ़ी है,
क्या ज़रूरत दियासलाई की।
तितलियाँ लद गई है रिक्शों पर,
पहली तारीख है जुलाई की।
फिर मिलेंगे 'विजय' ये मत कहना,
पीर झीलती नहीं ज़ुदाई की।