भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मेरा प्रकृति प्रेम / मुकुटधर पांडेय" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 15: पंक्ति 15:
  
  
छोटे, छोटे झरने जो बहते सुख दाई
+
छोटे, छोटे झरने जो बहते सुखदाई
  
जिनके अद्-भूत शोभा सुखमय होती भाई
+
जिनकी अद्भुत शोभा सुखमय होती भाई
  
 
पथरीले पर्वत विशाल वृक्षों से सज्जित  
 
पथरीले पर्वत विशाल वृक्षों से सज्जित  
  
बड़े-बड़े बागों को जो करते हैं लज्जित ।
+
बड़े-बड़े बागों को जो करते हैं लज्जित।
  
  
पंक्ति 31: पंक्ति 31:
 
ऐसे सुंदर दृश्य देख सुख होता जैसा  
 
ऐसे सुंदर दृश्य देख सुख होता जैसा  
  
और वस्तुओं से न कभी होता सुख वैसा ।
+
और वस्तुओं से न कभी होता सुख वैसा।
  
  
पंक्ति 39: पंक्ति 39:
 
बड़े-बड़े मैदान दूब छाई श्यामलतर  
 
बड़े-बड़े मैदान दूब छाई श्यामलतर  
  
भाँति-भाँति की लता बल्ली जो सारी  
+
भाँति-भाँति की लता वल्लरी हैं जो सारी  
  
ये सब मुझको सदा हृदय से लगती न्यारी ।
+
ये सब मुझको सदा हृदय से लगती न्यारी।
  
  
पंक्ति 51: पंक्ति 51:
 
पर्वत के नीचे अथवा सरिता के तट पर  
 
पर्वत के नीचे अथवा सरिता के तट पर  
  
होता हूँ मैं सुखी बड़ा स्वच्छंद विचरकर ।
+
होता हूँ मैं सुखी बड़ा स्वच्छंद विचरकर।
  
  

14:47, 1 सितम्बर 2006 का अवतरण

कवि: मुकुटधर पांडेय

~*~*~*~*~*~*~*~

हरित पल्लवित नववृक्षों के दृश्य मनोहर

होते मुझको विश्व बीच हैं जैसे सुखकर

सुखकर वैसे अन्य दृश्य होते न कभी हैं

उनके आगे तुच्छ परम ने मुझे सभी हैं ।


छोटे, छोटे झरने जो बहते सुखदाई

जिनकी अद्भुत शोभा सुखमय होती भाई

पथरीले पर्वत विशाल वृक्षों से सज्जित

बड़े-बड़े बागों को जो करते हैं लज्जित।


लता विटप की ओट जहाँ गाते हैं द्विजगण

शुक, मैना हारील जहाँ करते हैं विचरण

ऐसे सुंदर दृश्य देख सुख होता जैसा

और वस्तुओं से न कभी होता सुख वैसा।


छोटे-छोटे ताल पद्म से पूरित सुंदर

बड़े-बड़े मैदान दूब छाई श्यामलतर

भाँति-भाँति की लता वल्लरी हैं जो सारी

ये सब मुझको सदा हृदय से लगती न्यारी।


इन्हें देखकर मन मेरा प्रसन्न होता है

सांसारिक दुःख ताप तभी छिन में खोता है

पर्वत के नीचे अथवा सरिता के तट पर

होता हूँ मैं सुखी बड़ा स्वच्छंद विचरकर।


नाले नदी समुद्र तथा बन बाग घनेरे

जग में नाना दृश्य प्रकृति ने चहुँदिशि घेरे

तरुओं पर बैठे ये द्विजगण चहक रहे हैं

खिले फूल सानंद हास मुख महक रहे हैं ।


वन में त्रिविध बयार सुगंधित फैल रही है

कुसुम व्याज से अहा चित्रमय हुई मही है

बौर अम्ब कदम्ब सरस सौरभ फैलाते

गुनगुन करते भ्रमर वृंद उन पर मंडराते ।


इन दृश्यों को देख हृदय मेरा भर जाता

बारबार अवलोकन कर भी नहीं अघाता

देखूँ नित नव विविध प्राकृतिक दृश्य गुणाकर

यही विनय मैं करता तुझसे हे करुणाकर ।