भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"त्रिवेणी बह निकली / गुलज़ार" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
छो |
|||
पंक्ति 12: | पंक्ति 12: | ||
तीसरा मिसरा कहीं पहले दो मिसरों में गुप्त है, छुपा हुआ है । | तीसरा मिसरा कहीं पहले दो मिसरों में गुप्त है, छुपा हुआ है । | ||
− | १९७२/७३ में जब कमलेश्वर जी सारिका के एडीटर थे | + | १९७२/७३ में जब कमलेश्वर जी सारिका के एडीटर थे, तब त्रिवेणियाँ सारिका में छपती रहीं |
और अब – | और अब – | ||
− | त्रिवेणी को बालिग़ | + | त्रिवेणी को बालिग़ होते-होते सत्ताईस-अट्ठाईस साल लग गए । |
</poem> | </poem> |
21:55, 14 अगस्त 2009 के समय का अवतरण
त्रिवेणी बह निकली -
शुरू शुरू में तो जब यह फॉर्म बनाई थी, तो पता नहीं था यह किस संगम तक पहुँचेगी - त्रिवेणी नाम इसीलिए दिया था कि पहले दो मिसरे, गंगा-जमुना की तरह मिलते हैं
और एक ख़्याल, एक शेर को मुकम्मल करते हैं लेकिन इन दो धाराओं के नीचे एक और नदी है - सरस्वती
जो गुप्त है नज़र नहीं आती; त्रिवेणी का काम सरस्वती दिखाना है
तीसरा मिसरा कहीं पहले दो मिसरों में गुप्त है, छुपा हुआ है ।
१९७२/७३ में जब कमलेश्वर जी सारिका के एडीटर थे, तब त्रिवेणियाँ सारिका में छपती रहीं
और अब –
त्रिवेणी को बालिग़ होते-होते सत्ताईस-अट्ठाईस साल लग गए ।