भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अपवाद / अरुण कमल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 4: पंक्ति 4:
 
|संग्रह=नये इलाके में / अरुण कमल  
 
|संग्रह=नये इलाके में / अरुण कमल  
 
}}
 
}}
 +
{{KKCatKavita}}
 
<Poem>
 
<Poem>
 
जब सब वाह वाह कर रहे हों
 
जब सब वाह वाह कर रहे हों

13:17, 5 नवम्बर 2009 के समय का अवतरण

जब सब वाह वाह कर रहे हों
जब पूरे मुल्क में एक ही नाम का जाप हो
तब मैं उठूंगा और कहूंगा--
और सब तो ठीक, पर उस इन्सान में
एक ख़राबी भी थी,
वो यह कि लोग जब खाने बैठते
वह नाक में उंगली कोंच लेता ।

जब सब थू थू कर रहे हों
जब मौत के बाद भी फाँसी की मांग हो
तब मैं उठूंगा और कहूंगा--
ख़ुदा के बन्दों, उस हैवान में एक
अच्छाई भी थी,
वो यह कि जब लोग एक साथ सोए
उसने कभी अकेले मसहरी नहीं बाँधी ।