भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"औरत-4 / चंद्र रेखा ढडवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
पंक्ति 8: पंक्ति 8:
 
<poem>
 
<poem>
  
''' औरत(चार)'''
+
''' औरत (चार)'''
  
 
तुम सोचो मत
 
तुम सोचो मत

21:04, 29 नवम्बर 2009 का अवतरण


औरत (चार)

तुम सोचो मत
वे सोच रहे हैं
सृष्टि के पहले दिन से
अनवरत

तुम मत देखो
देखने से चीज़े‍ साफ़ हो जाती हैं
इतनी कि सब भरम मिट जाते हैं
और भरम मिट जाने पर
किसी को भरमाया नहीं जा सकता
तुम केवल सुनो
सुने हुए के
शब्द- शब्द को
समेटते हुए मुठ्ठियों में
इस तरह
कि मुठ्ठियाँ खुलें भी
तो झरें नहीं शब्द
खुले नहीं रहस्य
उन आशाओं का
जिनके अंतर्गत
तुम गृहिणी सलज्ज सलोनी
और गणिका ठीट चितवन वाली
दोनों एक साथ.