भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"एक दुनिया समानांतर / शलभ श्रीराम सिंह" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
छो ("एक दुनिया समानांतर / शलभ श्रीराम सिंह" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
 
(कोई अंतर नहीं)

01:31, 24 दिसम्बर 2009 के समय का अवतरण

विज्ञापनों के बाहर भी
एक दुनिया है बच्चों की
उदास औए मायूस।

विज्ञापनों के बाहर भी
एक दुनिया है टाँगों और बाँहों की
काँपती और थरथराती हुई।

विज्ञापनों के बाहर भी
एक दुनिया है आवाज़ों की
लरजती और घुटती हुई।

विज्ञापनों के बाहर भी
एक दुनिया है सपनो की
बेरौनक और बदरंग।

रचनाकाल : 1991, नई दिल्ली