कितनी घिनौनी होती है
बड़े बड़े जूड़े काले चश्मे
पांव पाँव पर पांव पाँव चढ़ाए
हवाई अड्डे पर एक लूट की गंध रहती है
चिकने गोल -गोल मुंह
अंग्रेज़ी बोलने की कोशिश करते हुए
भिन्न दिखाई देने लगता है
उनमें से कुछ ही थैंक्यू अंग्रेज़ी ढंग से कह पाते हैं
बाक़ी अपनी -अपनी बोली के लहज़े लपेट कर छोड़ देते हैं।
</poem>