भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"यह मुस्कराती हुई तस्वीर / विद्याभूषण" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विद्याभूषण |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> यह मुस्कराती हु…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
12:50, 15 मार्च 2010 के समय का अवतरण
यह मुस्कराती हुई तस्वीर
मेरी ताउम्र हमदम नादानी पर
तरस खाती है शायद!
मेरे घर के हर कोने में
मौजूद है उसका वजूद
और वह हरदम तारी है
मेरे जेहन पर मुसलसल क़ाबिज़।
बेशुमार शब्दों के बावजूद
ज़िन्दगी का महाकोश अकूत है।
इस मेले में सभी व्यस्त हैं
किसी ने किसी जुनूनी शगल में।
सबकी अपनी भूख, अपनी प्यास।
सम्मोहक तृष्णाएँ हर मौसम में
यहाँ अभिसार करती हैं।
साँस लेने पर मिल जाती है हवा,
लेकिन क्षमाशील आकाश की छाँह
अब सुलभ नहीं है मुझे।
उमसते दिनों के जुए में जुते घोड़े
हरियाली को कैसे बचाएँगे।