Changes

राजमहलों के कालीन की कोख में
 
कितनी रंभाओं का है कुंआरा स्र्दन
 
देह की हाट में भूख की त्रासदी
 
और भी कुछ है तो उम्र भर की घुटन
 
इस घुटन को उपेक्षा बहुत मिल चुकी
 
अब तो जीने का अधिकार दिलवाइए।