Changes

चौपाल

575 bytes added, 17:53, 29 मई 2007
::क्रिपया क्षमा न मांगे, हेमेन्द्र जी, हम सब कविताकोश को बेहतर बनाने के लिए ही कार्य कर रहें हैं उसके रूप को बिगाड़ने के लिए नहीं......इसलिये हम एक दूसरे से यही अपेक्षा रखते हैं कि हम किसी को हतोत्साहित न करें.... कोई इस कार्य में बहुत निपुण हो सकता है और कोई नहीं... लेकिन अगर कोई कार्य करना चाहता है तो हम उसकी सीखने में मदद करें...... इससे कविताकोश में काम करने वालों का एक समूह तैयार हो जायेगा और कार्य भी जल्द हो जायेगा...... कोई कार्य करने के लिए तैयार हो यही बड़ी बात है... क्योंकि हम सभी निस्वार्थ भाव से ही कार्य कर रहे हैं.... अनजाने में हुई गलतियों को क्षमा कर देना चाहिए...... कोई जानबूझ कर ऐसा क्यों करेगा? तकनीकी जानकारी मेरी बहुत कम है इसलिये अनजाने गलतियां हो सकती हैं.....हम सब मिलकर काम करें और अगर जाने अनजाने गलती हो जाए तो उसे ठीक कर दें.... बस इतना ही....अगर मेरी बात ठीक न लगे तो उसके लिए अग्रिम क्षमा मांगती हूं......सादर..डा. रमा द्विवेदी, 25 मई 2007
हम सभी एक दूसरे की बात समझते हैं -अंतर केवल अभिव्यक्ति का है। सो, चौपाल में यह विषय यहीं समाप्त होता है। कृपया कोई भी इस विषय पर आगे कोई और संदेश न लिखे -लेकिन चौपाल को कविता कोश से सम्बंधित अपनी बातें कहने का ज़रिया बनाये रखें। शुभाकंक्षी '''--[[सदस्य:Lalit Kumar|Lalit Kumar]] १६:४२, २५ मई २००७ (UTC)'''<br>हार्दिक बधाई <br>सर्वश्री अनूप शुक्ल, जीतेन्द्र चौधरी एवं रवि रतलामी जी को कविता कोश में उनके विशिष्ट योगदान के लिए कविता कोश सम्मान से सम्मानित किया गया है, मेरी ओर से आप सभी को हार्दिक बधाई।<br>हेमेन्द्र कुमार राय, 29 मई, 2007
Anonymous user