==कविता कोश की प्रगति==
मित्रो, आजकल कविता कोश का विकास संतोषजनक तीव्रता से हो रहा है। प्रतिदिन २० से अधिक नये पन्ने कोश में जुड़ रहे हैं। कोश के इस विकास के पीछे हालहि में अनिल जनविजय जी, हेमेन्द्रकुमार राय जी, डा. व्योम, अमित जी, तुषार जी, शिशिर जी, रमा जी और भावना जी द्वारा दिये गये योगदान का प्रमुख हाथ है। अमित जी और तुषार जी ने हालहि में कोश में योगदान शुरु किया है। नये लोगों को कविता कोश से जुड़ते और योगदान करते हुए देख कर बहुत अच्छा लगता है। --[[सदस्य:Lalit Kumar|Lalit Kumar]] १७:२४, १ जून २००७ (UTC)
==टेम्प्लेट्स का प्रयोग==
मित्रो, कविता कोश अब विशाल रूप लेता जा रहा है। इतने विशाल संकलन के प्रबंधन के लिये टेम्प्लेट्स का प्रयोग आवश्यक है। इसके लिये मैनें एक tutorial लिखा है जो आपको टेम्प्लेट्स के बारे में समझने और उनका समुचित प्रयोग करने में मदद करेगा। आप सभी से अनुरोध है कि आप इस tutorial को ध्यान से पढें और टेम्प्लेट्स का प्रयोग करना सीखें। यदि कोई प्रश्न / समस्या / सुझाव हो तो यहाँ चौपाल में रखिये -मैं सहायता करने का प्रयास करूँगा।
यदि आप टेम्प्लेट्स का प्रयोग करना सीख कर उन्हें प्रयोग कर सकते हैं तो बहुत अच्छा है। वरना जैसे आप अभी तक काम करते आयें हैं उसी विधि से कार्य करते रहें। इस tutorial को '''[[टेम्पलेट का प्रयोग|यहाँ पढ़ा जा सकता है]]'''।