भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"खुरदरे पैर / नागार्जुन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: नागार्जुन कवितायें नागर्जुन *************************************** खुब गये दूधिया निगाह...)
 
पंक्ति 21: पंक्ति 21:
 
दे रहे थे गति
 
दे रहे थे गति
  
रबड-विहीन ठूंठ पैडलों को
+
रबड़-विहीन ठूंठ पैडलों को
  
 
चला रहे थे
 
चला रहे थे

22:38, 29 अप्रैल 2007 का अवतरण

नागार्जुन कवितायें नागर्जुन

खुब गये

दूधिया निगाहों में

फटी बिवाइयोंवाले खुरदरे पैर


धंस गये

कुसुम-कोमल मन में

गुट्ठल घट्ठोंवाले कुलिश-कठोर पैर


दे रहे थे गति

रबड़-विहीन ठूंठ पैडलों को

चला रहे थे

एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन चक्र

कर रहे थे मात त्रिविक्रम वामन के पुराने पैरों को

नाप रहे थे धरती का अनहद फासला

घण्टों के हिसाब से ढोये जा रहे थे !


देर तक टकराये

उस दिन इन आंखों से वे पैर

भूल नहीं पाऊंगा फटी बिवाइयां

खुब गयीं दूधिया निगाहों में

धंस गयीं कुसुम-कोमल मन में


१९६१ में लिखी गई