भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"विद्यार्थी भीड़ में / त्रिलोचन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन |संग्रह=अरघान / त्रिलोचन }} {{KKCatKavita‎}} <poem> चु…)
(कोई अंतर नहीं)

19:40, 20 जुलाई 2010 का अवतरण

चुप्पी तोड़ी, विद्यार्थी ने भी मुँह खोला,
"उसी भीड़ में बुरी तरह मैं फँसा हुआ था ।
लाख छटपटाया, हाथों ने किंतु न तोला
एक बार भी तन को, जैसे धँसा हुआ था
सुग्राही दलदल में । संमुख डँसा हुआ था
एक व्यक्ति भीड़ के नाग का, बदन खुला था
दाँत दीखते थे, मानो शव हँसा हुआ थ
निखिल परिग्रह संग्रह पर, वायु में घुला था
महामरण का भय, प्रिय जीवन विवश तुला था
क्रूर काल के हाथों, हाहाकार खो गए
सिर पर चढ़ा ख़ून, आँसू से नहीं धुला था,
दबे हुए बात की बात में बिदा हो गए ।

पत्नी कहीं रो रही थी, पति कहीं विकल था,
पुत्र कहीं पछाड़ खाते थे, नाश अचल था ।"