भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"मैं जल रहा हूँ / महेंद्रसिंह जाडेजा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेंद्रसिंह जाडेजा |संग्रह= }} [[Category: गुजराती भाष…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
19:12, 13 सितम्बर 2010 के समय का अवतरण
मुझे बुझाओ
मै जल रहा हूँ ।
मेरा रोम-रोम जल रहा है ।
मुझे मेरी हड्डी,चमड़ी,मांस,
खून की गंध आ रही है ।
मुझे बुझाओ।
समय के जंगल में
लग गई है आग
और चारों तरफ़ है अंधेरा,
और चारों तरफ़ है धुआँ,
और चारों तरफ़ है
हाहाकार की प्रतिध्वनि ।
मुझे बुझाओ
मैं जल रहा हूँ....
मूल गुजराती भाषा से अनुवाद : क्रान्ति