भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"फल की आस / बुद्धिनाथ मिश्र" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बुद्धिनाथ मिश्र |संग्रह=शिखरिणी / बुद्धिनाथ मि…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
10:01, 19 अक्टूबर 2010 के समय का अवतरण
फल की आस लिए अंतर में
कब तक यों परिचय गुहराए
छोड़ चला पंछी दोपहरी
पात-झरी डालों के साए ।
कुछ दिन पहले इसी डगर के
पनघट पर होते थे वादे
अक्सर भूल गया मग मृग था
सुनकर पायल के स्वर सादे
अब तो घट-घट भरी उदासी
पनघट पर विस्मृति के जाले
अब न रहीं वे लाल मछलियाँ
जो बरबस लोचन उलझा लें
देख मुझे मंदिर की प्रतिमा
बीती पर यों शरमा जाए
जैसे पूनम के चेहरे पर
सौ-सौ जवाकुसुम लहराए ।
पल प्रलयी बीते ज्वारों के
अविरल जली नयन की बाती
कोटर में शुक के शावक-सी
दुबकी रही किरण की थाती
कस्तूरी घूंघट से जब-जब
बींध गयी सुधि की पुरवाई
साँझ-सबेरे अंजलि में भर
मैने छबि अपनी दुलराई
अपनी ही वंशी की प्रतिध्वनि
मर्मस्थल ऐसे छू जाए
जैसे नागफनी का काँटा
नागफनी को ही चुभ जाए ।