Last modified on 29 दिसम्बर 2007, at 22:40

पैसे / मंगलेश डबराल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:40, 29 दिसम्बर 2007 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


मैंने कहा जाओ

मेरी जेब के बचे -खुचे पैसो

बाहर निकलो

कोई रास्ता खोजो जाने का

पसीने के छेदों से

या मेरी आत्मा में से ही बाहर निकलो

तुम्हें मैंने काफ़ी मेहनत से कमाया था

जाओ ख़र्च हो जाओ

मेरी मेहनत भी इसी तरह

होती रही है ख़र्च


(1991 में रचित)