Last modified on 12 अगस्त 2011, at 02:20

सारी दुनिया पे कहर ढा देना / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:20, 12 अगस्त 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


सारी दुनिया पे कहर ढा देना
ख़ूब था तेरा मुस्कुरा देना

सैकड़ों छेद हैं इसमें, मालिक!
अब ये प्याला ही दूसरा देना

हुक्म हाकिम का है --' किताबों से
प्यार के लफ़्ज़ को हटा देना'

तुमने नज़रें तो फेर लीं हमसे
दिल से मुश्किल है पर भुला देना

आख़िरी वक़्त देख तो लें गुलाब
रुख़ से परदा ज़रा हटा देना