Last modified on 29 दिसम्बर 2009, at 11:41

क्रूरता (कविता) / कुमार अंबुज

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:41, 29 दिसम्बर 2009 का अवतरण (क्रूरता. / कुमार अंबुज का नाम बदलकर क्रूरता (कविता) / कुमार अंबुज कर दिया गया है)

तब आएगी क्रूरता
पहले ह्रदय में आएगी और चेहरे पर न दिखेगी
फिर घटित होगी धर्मग्रंथो की ब्याख्या में
फिर इतिहास में और
भविष्यवाणियों में
फिर वह जनता का आदर्श हो जाएगी
....वह संस्कृति की तरह आएगी,
उसका कोई विरोधी नहीं होगा
कोशिश सिर्फ यह होगी
किस तरह वह अधिक सभ्य
और अधिक ऐतिहासिक हो
...यही ज्यादा संभव है कि वह आए
और लंबे समय तक हमें पता ही न चले उसका आना