Last modified on 18 जून 2020, at 17:39

एक मोहरा खेल का क्या ले गया / हस्तीमल 'हस्ती'

Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:39, 18 जून 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक मोहरा खेल का क्या ले गया
लुत्फ़ सारी बाज़ियों का ले गया

मुझसे जल्दी हार कर मेरा हरीफ़
जीतने का लुत्फ़ सारा ले गया

हमसे तो कुछ यूँ निभाई वक़्त ने
घर दिखाकर घर का रस्ता ले गया

इक उचटती सी नज़र डाली थी बस
वो न जाने मुझसे क्या-क्या ले गया

सारे तूफां देखते ही रह गए
ख़ुशबुओं का लुत्फ़ झोंका ले गया