Last modified on 12 सितम्बर 2023, at 19:42

जान लेकर मैं हथेली पे चला करता हूँ / डी .एम. मिश्र

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:42, 12 सितम्बर 2023 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जान लेकर मैं हथेली पे चला करता हूं
अपने दुश्मन पे मगर पूरी नज़र रखता हूं

पांव रखता हूं चमन में तो दिल धड़कता है
कोई पत्ता न कहीं टूट जाय डरता हूं

हर किसी को तो अपना दिल मैं नहीं दे सकता
हर किसी के लिए पर , दिल में जगह रखता हूं

लोग खुश हों कि खफा हों कोई परवाह नहीं
दिल जो कहता है सही सिर्फ़ वही करता हूं

इस तरफ़ फूल अगर हैं तो हथौड़ा भी उधर
पत्थरों, सुन लो हक़ीक़त जो बयां करता हूं

सामने फूल गर तो सर पे हथौड़ा भी है
पत्थरों , सुन लो हक़ीक़त बयान करता हूं

उनके होंठों की हंसी पर तो फ़िदा हूं मैं भी
उनकी आंखों में छुपे राज़ मगर पढ़ता हूं