Last modified on 27 दिसम्बर 2009, at 12:27

नयन / एल्युआर

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:27, 27 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नयन/ एल्युआर का नाम बदलकर नयन / एल्युआर कर दिया गया है)


मेरे नयन
शांत कभी थे ही नहीं

सागर के उस विस्तार को देखते हुए
जिसमें मैं डूब रहा था

अंततः
सफेद झाग उठा
भागते हुए कालेपन की ओर

सब मिट गया

मूल फ़्रांसिसी से अनुवाद : हेमन्त जोशी