Last modified on 6 नवम्बर 2009, at 10:52

रंग जो बेमौत मर गया / अवतार एनगिल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:52, 6 नवम्बर 2009 का अवतरण

आओ,मित्र
तलाश करें
उस रंग की
जो अनायास
हमारी अजुरी से झर गया है

कहीं-न-कहीं
हमारे आस-पास
ज़रूर होगा
हमारे लहू का वह रंग
जो रंगों की राजनीति में
बेमौत मर गया