Last modified on 10 नवम्बर 2009, at 00:19

तुम हो कि एक तर्ज़े-सितम पर नहीं क़रार / आरज़ू लखनवी

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:19, 10 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम हो कि एक तर्ज़े-सितम पर नहीं क़रार।
हम हैं कि पायेबन्द हरेक इम्तहाँ के हैं॥

हों सर्फ़ तीलियों में क़फ़स के तो ख़ौफ़ है।
तिनके जो मेरे उजड़े हुए आशियाँ के हैं॥