Last modified on 20 जुलाई 2010, at 12:09

प्रेम-बीज / मनोज श्रीवास्तव

Dr. Manoj Srivastav (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:09, 20 जुलाई 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


प्रेम-बीज

प्रेम-बीज के
अंकुरित होकर
पनपकर पौध बनने,
पौध से कामुक वृक्ष बनने
और आसमान भेदकर
--हवाओं का शील-भंग करने में
बस, पलक के एक बार
झपकने तक का ही समय लगता है.