Last modified on 9 दिसम्बर 2010, at 23:38

बुझते-बुझते ख़ुद से / नारायण सुर्वे

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:38, 9 दिसम्बर 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: नारायण सुर्वे  » बुझते-बुझते ख़ुद से

झूठ बोलकर ज़िन्दगी को कोई भी सँवार सकता है
ऐसे निमंत्रण हमें भी आए, नहीं ऐसा नहीं,

ऐसी कितनी ही ऋतुएँ सीटी बजाती हुई गईं घर पर से,
शब्दों ने आँख उठाकर उधर देखा ही नहीं- ऐसा भी नहीं

शास्त्रों ने गोपनीय रखा अर्थ, हम तालियाँ ही बजाते रहे,
ज़िन्दगी का अनुवाद करते रहो, ऐसा कहने वाले काफ़ी थे- नहीं ऐसा नहीं

ईमान ख़रीदने वाली दुकानें जगह-जगह पर
दिमाग़ को रेहन रखने वाले महाश्य नहीं हैं ऐसा नहीं
ऐसे बेईमान प्रकाश में एक बानी सुरक्षित रूप से ले जाते समय
बुझते-बुझते ख़ुद को सँवार नहीं पाया- ऐसा भी नहीं ।

मूल मराठी से अनुवाद : सूर्यनारायण रणसुभे