Last modified on 21 अक्टूबर 2007, at 19:12

हिन्दी कविता में मुक्तिबोध / अनिल जनविजय

भोजन के वक़्त

गस्सा चबाते हुए

दाँतों के बीच

जैसे महसूस हो किरकिरी

वैसे हैं मुक्तिबोध

हिन्दी कविता में


(1980 में रचित)