भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साँसों की डोर / उमेश चौहान

Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:59, 23 मई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

साँसों की डोर

सारे सन्दर्भो के बीच
सबसे निराला है
तुम्हारा संदर्भ

सारे संसर्गों के बीच
सबसे प्यारा है
तुम्हारा संसर्ग

सारी स्मृतियों के बीच
सबसे घनीभूत है
तम्हारी स्मृति

तुम्हारी चन्द्रिम अजास में
समा जाता है
खुले आकाश के
अनगिनत सितारां का उजाला

तुमसे मिलने की
आस ही तो बाँधे है
टूटकर बिखर जाने को आकुल
मेरे जीवन की साँसों की डोर को!