भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अतिथि सूरज / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:26, 25 मई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अतिथि सूरज !
तुम कहाँ से आ रहे हो

तुम नहीं लगते
हमारे सूर्यकुल के
अभी भी गहरे धुएँ हैं
उधर पुल के

गुंबदों के
सिरे पर तुम छा रहे हो

ग़लत तिथि पर
धूप का होना अचानक
ख़ुशबुओं के ये तुम्हारे
नए बानक

यों ...
हमारी साँस को भरमा रहे हो

दूर सागर-पार की
महिमा तुम्हारी
हम, इसी से
जल हमारे हुए खारी

मन्त्र उलटे
हर घड़ी तुम गा रहे हो