Last modified on 28 मई 2011, at 21:14

अख़बार की ज़मीन पर / अलका सिन्हा

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:14, 28 मई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

लिखी जा रही हैं कविताएँ
अख़बार की ज़मीन पर ।

फड़फड़ा रहे हैं कहानियों के पन्ने
पुस्तकालयों के रैक्स पर ।

खींसें निपोर रहे हैं श्रोता
मंच के मसखरों पर ।

बाँग दे रहे हैं आलोचक
टी०वी० स्क्रीन पर ।

मंत्रणा हो रही है विद्वान, मनीषियों में
कि बाँझ हो गई है लेखनी।

उधर जंगल में नाच रहा है मोर !