भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इंतज़ार-२ / सत्यानन्द निरुपम

Kavita Kosh से
Firstbot (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:12, 19 जुलाई 2011 का अवतरण (और जब मैंने / सत्यानन्द निरुपम का नाम बदलकर इंतज़ार-२ / सत्यानन्द निरुपम कर दिया गया है)

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

और जब मैंने
तेरे नाम की पुकार लगानी चाही
होंठों के पट खुल न सके
कंठ की घंटियाँ बजें कैसे!

बस...दीये जलते हैं
आँखों में
और हिय में तेरे होने का
अहसास रहता है.

अमलतास के फूल खिल चुके
हवा धूप में रंग उड़ाए फिरती है
तेरी देह-गंध मेरी देह से मिटती ही नहीं
मन बौराया रहता है

मैना फिर आज तक दिखी ही नहीं
वह आख़री शाम थी
तुम्हारे जाने की

आसमान में जब भी टूटता है कोई तारा
मैं तुम्हारे आने की खुशी मांगता हूँ
जब भी खिडकी में उतर आता है
उदासी का पखेरू
मैं तेरे होंठों की खबर पूछता हूँ

और बरबस
एक नाज़ुक सी मुसकुराहट
मेरे होंठों पर
छुम-छ-न-न नाच जाती है

मुझे मालूम है
तुमने देखा है कोई सपना
मैं उसे विस्तार देता हूँ

हम बैठे हैं
किसी ऊँचे टीले के आख़री छोर पर
और नीचे नाचता है मोर
हवा पकड़ रही है जोर
बादल घिर आए हैं

पड़ने लगी हैं बौछारें
रिम-झिम
हम अपनी हथेलियाँ
पसार चुके हैं

मोर अपने पंख समेट चुका
दूर कहीं बिजली कड़की
और तुम डरी नहीं!
पिटने लगी तालियाँ...

मैं तुम्हारे बंधे हुए केश खोल देना चाहता हूँ सखि
आओ, उतरो, आहिस्ते

तुम्हें थामने को हाथ बढ़ाता हूँ
हवा गुदगुदाकर फिसल जाती है
...

ओह! तुम कहीं और हो
तुम्हें पुकार भी तो नहीं पाता...