भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

करीम खाँ / राजा खुगशाल

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:50, 7 फ़रवरी 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुरादाबाद सदर के

चमरटोले में रहता था

करीम खाँ

दंगों के दौरान


बरतन बाज़ार की

अंधेरी गली में

खरादिया था

करीम खाँ

दंगों के दौरान


बाँसुरियाँ बनाने से

चूड़ियाँ बेचने तक

धन्धा मन्दा रहा

फिर भी

बिजनौर और

शाहजहाँपुर से

महीने बाद लौट आता था

करीम खाँ


लोग कहते हैं

शहर में था

करीम खाँ

दंगों के दौरान ।