Last modified on 10 अप्रैल 2015, at 20:52

हाइकु-2 / रमा द्विवेदी

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:52, 10 अप्रैल 2015 का अवतरण (Dr. ashok shukla ने हाइकु-2/रमा द्विवेदी पृष्ठ हाइकु-2 / रमा द्विवेदी पर स्थानांतरित किया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

    
१-मंड़प बैठी,

सरसों गदराई

धरा सिमटी।


२-लिपटी कहीं,

महकी कहीं और,

रोया था पेड़ ।


३-झूठे वचन,

अर्चनाएं बेकार,

मन में यार।


४- नशा प्यार का,

ममत्व का हनन,

बच्चे अनाथ।


५-प्रेयसी हंसी,

गुलमोहर लाल,

पत्नी उदास ।


६-अकेलापन,

संवेदनाएं बर्फ,

तपस्या भंग |