Last modified on 10 जून 2012, at 17:16

राजस्थान साहित्य अकादमी के पुरस्कार

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:16, 10 जून 2012 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

राजस्थान साहित्य अकादमी की स्थापना 28 जनवरी, 1958 ई. को राज्य सरकार द्वारा राज्य में साहित्य के विकास, प्रोत्साहन व प्रचार-प्रसार के उद्धेश्य से एक शासकीय इकाई के रूप में की गई। 08 नवम्बर, 1962 को रजिस्ट्रार संस्थाएं, राजस्थान के यहां पंजीकरण होने पर इसे स्वायत्तता प्रदान की गई, तब से यह संस्थान अपने संविधान में उल्लिखित उद्धेश्य की प्राप्ति हेतु राजस्थान में साहित्य की उन्नति तथा साहित्यिक संचतना के प्रोत्साहन व प्रचार-प्रसार के लिए सतत् सकि्रय है। राजस्थान में सृजित साहित्य और यहां के साहित्यकारों की हिन्दी साहित्य के राष्ट्रीय फलक पर विशिष्ट पहचान स्थापित हुई है

पंकज चौधरी