Last modified on 27 जनवरी 2008, at 23:04

किस को क़ातिल / अहमद नदीम क़ासमी

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:04, 27 जनवरी 2008 का अवतरण

किस को क़ातिल मैं कहूं किस को मसीहा समझूं
सब यहां दोस्त ही बैठे हैं किसे क्या समझूं

वो भी क्या दिन थे की हर वहम यकीं होता था
अब हक़ीक़त नज़र आए तो उसे क्या समझूं

दिल जो टूटा तो कई हाथ दुआ को उठे
ऐसे माहौल में अब किस को पराया समझूं

ज़ुल्म ये है कि है यक्ता तेरी बेगानारवी
लुत्फ़ ये है कि मैं अब तक तुझे अपना समझूं