Last modified on 29 नवम्बर 2007, at 21:19

वीरा के लिए / नाज़िम हिक़मत

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:19, 29 नवम्बर 2007 का अवतरण

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: नाज़िम हिक़मत  » संग्रह: चलते फ़िरते ढेले उपजाऊ मिट्टी के
»  वीरा के लिए


आओ, वह बोली

और रुको, वह बोली

और मुस्काओ, वह बोली

और खपो, वह बोली ।


मैं आया

मैं रुका

मै मुस्काया

मैं खपा ।