Last modified on 29 अप्रैल 2008, at 08:50

खारेपन का अहसास / कन्हैयालाल नंदन

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:50, 29 अप्रैल 2008 का अवतरण


खारेपन का अहसास
मुझे था पहले से
पर विश्वासों का दोना
सहसा बिछल गया
कल ,
मेरा एक समंदर
गहरा-गहरा सा
मेरी आंखों के आगे उथला निकल गया।