Last modified on 31 मार्च 2008, at 16:19

तुम्हें नहीं तो किसे और / अज्ञेय

Sumitkumar kataria (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 16:19, 31 मार्च 2008 का अवतरण

तुम्हें नहीं तो किसे और
मैं दूँ
अपने को
(जो भी मैं हूँ)?
तुम जिस ने तोड़ा है
मेरे हर झूठे सपने को—
जिस ने बेपनाह
मुझे झंझोड़ा है
जाग-जाग कर
तकने को
आग-सी नंगी, निर्ममत्व
औ' दुस्सह
सच्चाई को—
सदा आँच में तपने को—
तुम, ओ एक, निःसंग, अकेले,
मानव,
तुम को—मेरे भाई को!