Last modified on 21 मार्च 2008, at 08:52

अनवरतता / इला कुमार

Sneha.kumar (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 08:52, 21 मार्च 2008 का अवतरण


जंगल के सिरे पर गूँजती है मुर्गे की बांग

नदी की धार अर्ध आलोकित

क्रोड़ में दुबका चिड़िया का बच्चा जग पड़ा है

मानुष छौने से सदृश्य दबी-दबी सी चहचहाट

रस घोल जाती है

वन प्रान्तर के अदेखे लोक में


ममत्व की

अनवरतता


दिग्दिगांतर आप्लावित