भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आशुतोष द्विवेदी
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:08, 30 सितम्बर 2018 का अवतरण
आशुतोष द्विवेदी
जन्म | 02 जून 1982 |
---|---|
जन्म स्थान | कानपुर, उत्तर प्रदेश, भारत |
कुछ प्रमुख कृतियाँ | |
विविध | |
जीवन परिचय | |
आशुतोष द्विवेदी / परिचय |
कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ
- सरस्वती-वंदना / आशुतोष द्विवेदी
- प्रेम की हूक (घनाक्षरी छंद) / आशुतोष द्विवेदी
- आठ मुक्तक / आशुतोष द्विवेदी
- यहाँ ख़ामोश नज़रों की गवाही कौन पढ़ता है ? / आशुतोष द्विवेदी
- मन में भावों की सरिता / आशुतोष द्विवेदी
- आज बाध्य हर विचार है / आशुतोष द्विवेदी
- चक्षुओं के अश्रुओं को / आशुतोष द्विवेदी
- धार-धार प्रेम की कथा कही / आशुतोष द्विवेदी
- सजी मन में भावों की बारात / आशुतोष द्विवेदी
- पृष्ठ रीता है / आशुतोष द्विवेदी
- इतना तो मैं कह सकता हूँ / आशुतोष द्विवेदी
- प्यार की अनसुनी आहों से हजारों नग़मे / आशुतोष द्विवेदी
- पहली गलती कि तेरा नाम लिए जाते हैं / आशुतोष द्विवेदी
- हमसफ़र, हमराह, सबके काम आती है सड़क / आशुतोष द्विवेदी
- थका आवारापन मेरा यही बेहतर समझता था / आशुतोष द्विवेदी
- हम उम्मीदों के अलादिन, आँख में सपने संजोये / आशुतोष द्विवेदी
- मौन को स्वर में सजाकर आज हम कविता कहेंगे / आशुतोष द्विवेदी
- 'आपस में सब भाई-भाई हैं', ऐसा जब भी लिखना / आशुतोष द्विवेदी